Advertisement

Advertisement

ख़बर रिएक्शन:-हनुमानगढ़ में बिक रहे नशों के विरुद्ध माकपा उतरी सड़को पर,रिपोर्ट एक्सक्लूसिव व यॉर्कर की खबर का बड़ा असर


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव व यॉर्कर की ख़बर का बड़ा असर,सड़को पर उतरे लोग


पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन



सैंकड़ो की संख्या में माकपा नेतृत्व में नागरिक रहे मौजूद



कुलदीप शर्मा की कलम से

हनुमानगढ़।शहर में चल रहे अवैध मेडिकल नशे के कारोबार,शराब माफियों और नशा माफियों के खिलाफ जिले की जनता सड़क पर उतर चुकी हैं।यॉर्कर समाचार पत्र व रिपोर्ट एक्सक्लूसिव पिछले सभी अंको में लगातार मेडिकल नशे के विरुद्ध अभियान चलाए हुए था।जिसके बाद आज माकपा के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं व आमजन ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने विशाल सभा का आयोजन किया।इसमें आपराधिक घटनाओं पर सभी ने रोष जताते हुए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।



यॉर्कर की खबरों ने मचाई थी खलबली
.......
हनुमानगढ़ से प्रकाशित दैनिक यॉर्कर पिछले काफी समय से अवैध नशों के विरुद्ध अभियान चलाए हुए हैं जिसको लेकर रिपोर्ट एक्सक्लूसिव ने भी साथ मिलकर प्रयास किया।जो आज भी जारी हैं ।इसके चलते माकपा ने भी आमजन को जागरूक करते हुए आज जिला पुलिस अधीक्षक को घेरने की रणनीति बनाई जिसके चलते सैंकड़ो-हज़ारो की संख्या में लोग एकत्रित होकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पहुंचे।हम आपको बता दे को शहर में मेडिकल नशे से लेकर तमाम प्रकार के नशों का बेखौफ बेचान किया जा रहा हैं।समाचार पत्र ने बार-बार इस ओर जिले के पुलिस व औषधि महकमे का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया था लेकिन किसी के कानों तले जूं तक नहीं रेंगी थी।



जिले में अवैध नशे के विरुद्ध माकपा सड़को पर
...........
जिले भर में बेखौफ व बिना रोक-टोक बिक रहे तमाम प्रकार के नशों के खिलाफ माकपा ने जंग छेड़ दी हैं।जिले भर में जहाँ अवैध नशे के कारोबार बड़ी जोरो-शोरो से हो रहा हैं तो दूसरी तरफ जिले की पुलिस व औषधि विभाग कुम्भकर्णी नींद में आराम से सोये हुए हैं।माकपा ने नशे के कारण जिले भर में बढ़ रहे अपराधों पर भी चिंता जाहिर करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर दुख प्रकट किया।कॉमरेड रघुवीर वर्मा ने कहा कि जिले भर में कितने ही ऐसी जगह हैं जहां पर अवैध शराब,मेडिकल नशा,जुआ,सट्टा आदि चलता हैं जिसकी जानकारी पुलिस को होते हुए भी वो कार्रवाई करने तैयार नहीं हैं।

डबली में शराब की 14 ब्रांचे अवैध -कॉमरेड
........
कॉमरेड रघुवीर वर्मा ने बताया कि अकेले डबली शहर में शराब की अवैध ब्रांचे 14 की संख्या में हैं।वहीं अन्य नशों की बिक्री कितनी होगी वो इन बातों से अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं।डबली के अंदर 14 अवैध ब्रांचों का मतलब आप और हम भी समझ सकते हैं कि किस तरह से पुलिस की नाक के नीचे जिले भर में अवैध कारोबार पनप रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई करने को तैयार नज़र नहीं आ रहा हैं।अब माकपा के इस प्रदर्शन के बाद पुलिस विभाग कितना जाग पाएगी ये तो समय  ही बता पायेगा।



जिले भर में बिकता नशा,पुलिस को ज्ञापन फिर भी नहीं होती कार्रवाई
--------
जिले में ऐसे अनेको उदाहरण ऐसे मिल जाएंगे जिसमे अवैध नशों के बारे में पुलिस महकमे को ज्ञात करवा देने के बावजूद भी उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कि जाती हैं।अभी कुछ समय पहले ऐसा ही एक मामला सहजीपुरा गांव से आया था जहां के युवाओ ने गांव में बिक रहे मेडिकल नशे को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा था लेकिन उसके बावजूद भी गांव में आज भी नशा बदस्तूर पुलिस की नाक के नीचे बिक रहा हैं।तो वहीं दूसरी तरफ का ताजा मामला ग्राम अमरपुरा से जुड़ा हैं जिसमे सरकारी स्कूल के सामने शराब की बिक्री बिना किसी रोक-टोक के धड़ल्ले से की जा रही हैं लेकिन पुलिस,आबकारी व औषधि विभाग बेशर्मी धारण किये हुए हैं।लगता हैं इन सभी को किसी बड़े हादसे का इंतज़ार हैं।अब माकपा के प्रदर्शन के बाद अपने कार्यशैली में सुधार लाएंगे या वो ही पुराना ढर्रा रहेगा वो समय बता पायेगा।


इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
.........
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर माकपा द्वारा किये गए प्रदर्शन में कई मांगो को प्रमुखता से उठाया गया हैं।जिसमे पुलिस विभाग द्वारा ली जाने वाली मंथली बन्द करने,जिले भर में अवैध शराब ब्रांचों को बंद करने,मेडिकल नशे पर पाबन्दी लगाने व इन अवैध कारोबारियों पर कानूनी कार्रवाई लगातार जारी रखने की मांगें उठाई गई हैं।तो वहीं माकपा कार्यकर्ताओ ने बताया कि की शहर से लेकर पूरा जिला मुख्यालय अवैध नशों की चपेट में आ चुका हैं लेकिन पुलिस की इस चुपी ने हमे सड़को पर उतरने को मजबूर कर दिया हैं।जिसके चलते माकपा व आम नागरिकों को पुलिस के विरुद्ध आज सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ा।अगर हमारी मांगो पर गौर नहीं किया गया तो हम आगे भी ऐसे बड़े प्रदर्शन करेंगे।


मंत्री व मंत्री पुत्र के इशारों पर चलता हैं थाना
.....
आज माकपा द्वारा किये गए प्रदर्शन में माकपा नेताओ में मंत्री व मंत्री पुत्र को भी आड़े हाथों लिया।मंत्री व मंत्री पुत्र को आड़े हाथों लेते हुए वक्ताओं ने कहा कि शहर में बने थानों में पुलिस की कम और मंत्री व मंत्री पुत्र की ज्यादा चलती हैं।थाने भी इनके इशारों पर ही काम करते हैं।थाने में ये जो चाहते हैं वो होता हैं किस पर कार्रवाई करनी हैं किस पर नहीं करनी हैं वो ये लोग ही बताते हैं!तो वहीं पुलिस पर भी रिश्वत के बिना काम ना करने का आरोप वक्ताओं द्वारा लगाया गया।वक्ताओं ने कहा कि शहर के थानों में पुलिया बिना किसी सुविधा शुल्क या रिश्वत के काम नहीं करती हैं।उनको पैसे देकर कुछ भी करवाया जा सकता हैं।




क्या कहा प्रदर्शनकारियों ने
....
मेडिकल नशे व अवैध नशों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि तो आने वाले वक्त में जिले में चक्काजाम व उग्र आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की हैं-रघुवीर वर्मा,कॉमरेड


शहर व गांवो में जहां 2 शराब के ठेके मंजूर हैं वहां 14-14 ठेके खोल रखे है तो जिले भर में अवैध मेडिकल नशों,अवैध शराब बिक्री,जुआ,सट्टा सरेआम चल रहा हैं।जिसकी मंथली पुलिस विभाग को पहुंचती हैं।तो वहीं मंत्री व मंत्री पुत्र के इशारों पर ही पुलिस कार्रवाई को अंजाम देती हैं।पुलिस कार्रवाई करने से कतराती हैं- रामेश्वर वर्मा,कॉमरेड


माकपा के नशे के विरुद्ध इस बड़े प्रदर्शन में कॉमरेड रघुवीर वर्मा,जगजीत सिंह जग्गी,आत्माराम,शिव कुमार बिश्नोई, राजेन्द्र गौड़, मनीराम मेघवाल, सर्वजीत कौर, बीएस पेंटर, मोहनलाल,हाकम सिंह, शेर सिंह, बग्गा सिंह, सोहनलाल खालिया, कॉमरेड सुरेंद्र शर्मा,बलदेव सिंह, बहादुर सिंह आदि कार्यकर्ताओ सहित आम नागरिक मौजूद थे।सभिन्ने एकराय होकर पुलिस को घेरते हुए अवैध नशों के विरुद्ध पुलिस व अन्य विभाग ने दे रखी खुली छूट का विरोध करते हुए जिले भर में अवैध नशों पर कार्रवाई करने की बात कही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement