Advertisement

Advertisement

पीएनबी महाघोटाला!उन्होंने चपरासी को छोड़ दिया-शत्रु

Demo Photo

नेशनल। पंजाब नेशनल बैंक के साथ नीरव मोदी की धोखाधड़ी को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेंद्र मोदी पर शायराना अंदाज में हमला किया। उन्होंने कहा, 'पीएनबी स्कैम के लिए हमारे ज्ञानी लोग पहले नेहरू से लेकर कांग्रेस की कुशासन पर दोष मढ़ने के बाद अब ऑडिटर्स पर दोष मढ़ रहे हैं... भगवान का शुक्र है उन्होंने चपरासी को तो छोड़ दिया।'

शत्रुघ्न सिन्हा यहां पिछले सप्ताह पीएम मोदी द्वारा देशभर के छात्रों से की गई बातचीत का हवाला दे रहे थे। प्रधानमंत्री ने छात्रों से परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहने को कहा था। उन्होंने इस थीम पर 'एक्जाम वॉरियर्स' नाम से एक किताब भी लिखी है, जिसका इस महीने के शुरू में विमोचन किया गया था।

वहीं परीक्षा से पहले छात्रों को तनाव न लेने की प्रधानमंत्री की सलाह को लेकर भी भाजपा सांसद ने चुटकी ली और कहा कि फेल होने वाले छात्र 'हमारे चौकीदार ए वतन' की तरह पिछली सरकारों पर आरोप लगाकर तनावमुक्त हो सकते हैं। पटना साहिब से सांसद सिन्हा ने ट्वीट किया, 'प्रिय श्रीमान बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आपके दो घंटे के संबोधन में, जिसे सुनने को उन्हें मजबूर किया गया, आपने वही चीजें कहीं जो मैंने पहले पटना में मगध महिला कॉलेज में कही थीं। 

 इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि सवाल यह है कि पीएनबी का असल मालिक होने के नाते सरकार पिछले उन छह में से चार वर्षों के दौरान सरकार क्या कर रही थी। इस बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में शॉटगन ने कुछ शायरी के जरिए सरकार से सवाल किया। उन्होंने ट्वीट किया तू इधर-उधर की न बात कर, यह बता कि काफिला क्‍यों लुटा... मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है'। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'क्‍या सर आपके पास इन सवालों का जवाब है? अदब के साथ कहना चाहूंगा कि एक कहावत है, 'ताली कप्‍तान को तो गाली भी कप्‍तान को।' 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement