Advertisement

Advertisement

चूरू:-ओमान से भारत लोटे लोगों ने पूनिया का जताया आभार


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। ओमान में फंसे 4 भारतीयों के पूनिया के सहयोग से स्वदेश पहुॅचने पर सभी ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पीसीसी सचिव कृष्णा पूनिया का आभार जताया।
  कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे हरियाणा के भिवानी जिले के गॉव कासनी खुर्द व मंडोली खुर्द निवासी दलवीर मेघवाल, संजय मेघवाल, राजकुमार मेघवाल व सुखवीर मेघवाल ने बताया कि उक्त चारों जनों को एक एजेन्ट ने 70-70 हजार रूपये लेकर 9 माह पूर्व ओमान भेजा था।

 वहां पर उनके पोसपोर्ट जब्त कर बिना मजदूरी दिये काम करवाया जा रहा था। जिसकी सूचना पीसीसी सचिव कृष्णा पूनिया को मिलने पर उन्होने ओमान में रह रहे कांग्रेस कार्यकर्ता जाफर नारनोली, रफीक जर्मनिया व रामकैलाश मेघवाल हमीरवास को सूचना देकर मदद करने का कहा तथा स्वंय पूनिया ने भी वहां के दूतावास अधिकारियो से सम्पर्क किया तब उक्त लोग 22 फरवरी को इन लोगों को ओमान से निकालकर भारत पहुंचाया गया। अपने गॉव पहंुचने के बाद चारो यूवको ने आज कृष्णा पूनिया से उनके कार्यालय पहुंचकर उनका आभार जताकर मिठाई वितरित की। 

इस अवसर पर सतीश गागड़वास, नाहरसिह मेघवाल, सुरेश पूनिया, मनोज मेघवाल, उम्मेद श्योराण, अख्तर शेख, ओमप्रकाश मेघवाल, महीपाल गोदारा, बलवान पूनिया, क्यूम गहलोत आदि कार्यकर्ताओ ने भी अपने वतन लोटे भारतीयो का आभार व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement