Advertisement

Advertisement

चूरू:-राजस्थान किसान सभा की तहसील कमेेटी की बैठक आयोजित


विभिन्न मॉगों को लेकर उपखण्ड कार्यालय के समक्ष 7 मार्च को विशाल रैली व विरोध प्रदर्शन
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजस्थान किसान सभा की तहसील कमेटी राजगढ की बैठक कामरेड रामदेवाराम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें दिवगंत साथियों व अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के 88 वें शहादत दिवस पर दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजली दी।

 राज्यव्यापी कर्जमाफी सघर्ष के तहत पूर्ण कर्जामाफी, तहसील को अकालग्रस्त घोषित करने, स्वामीनाथन किसान आयोग की रिपोर्ट को लागू करवाने, वृद्धावस्था पैन्शन बढोतरी करवाने, बकाया फसल का बीमा क्लेम देने, नरेगा को खेत से जोड़ने, तहसील में बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार करवाने, आवारा पशुओं की बाड़ाबन्दी सरकारी स्तर पर करवाने, अघोषित बिजली कटौती को बन्द करने, कृषि कुओं पर 12 घंटे बिजली देने, चूरू जिले को नहर से जोड़ने व निर्माण श्रमीकों का बकाया पंजीयन व नवीनिकरण कार्ड तुरन्त जारी किये जाने व हित लाभ बिना भेदभाव के फोरन देने आदि मुददों पर चर्चा की गई। 

मंत्री शेरसिंह डांगी ने बताया कि इन मॉगांे को लेकर 7 मार्च 2018 को उपखण्ड कार्यालय राजगढ के समक्ष विशाल रैली व प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में कामरेड कुरड़ाराम दमीवाल, खेमसिह चौहान, शेरेसिंह डांगी, रामदेवाराम, छगन शर्मा, केशरदेव प्रजापत, राजवीर कुल्हरी सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement