Advertisement

Advertisement

चूरू:-राजस्थानी साहित्य पुरस्कार समारोह 2018 शनिवार को


उत्कृष्ट साहित्य सृजन के लिए वरिष्ठ एवं युवा साहित्यकार होंगे पुरस्कृत, पंचायती राज मंत्री राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में होगा समारोह, तेजसिंह जोधा को मिलेगा कन्हैया लाल पारख साहित्य पुरस्कार, धामू, कमलेश व छिंपा भी होंगे पुरस्कृत
 रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर/चूरू। प्रयास संस्थान की ओर से सूचना केंद्र में शनिवार 17 मार्च को राजस्थानी साहित्य पुरस्कार  समारोह - 2018 का आयोजन किया जाएगा। समारोह में संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष दिए जाने वाले चार प्रमुख पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 

 संस्थान अध्यक्ष दुलाराम सहारण एवं सचिव कमल शर्मा ने बताया कि समारोह में आधुनिक राजस्थानी कविता के सषक्त हस्ताक्षर रणसीसर, नागौर के तेजसिंह जोधा को इक्यावन हजार रुपए का कन्हैयालाल पारख साहित्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

 परलीका, हनुमानगढ़ के साहित्यकार मेहरचंद धामू को उनके कथा संग्रह ‘लाल बत्ती-हरी बत्ती’ के लिए बैजनाथ पंवार कथा साहित्य पुरस्कार तथा कोटा की कमला कमलेश को उनकी संस्मरण पुस्तक ‘ओल्यूं ई ओल्यूं’ के लिए ‘सावित्री चौधरी खूमसिंह साहित्य पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा। दोनों को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। साथ ही सूरतगढ़, गंगानगर के युवा लेखक सतीश छिंपा को कहानी पुस्तक ‘वान्या अर दूजी कहाणियां’ के लिए दुर्गेश युवा साहित्यकार पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। छिंपा को बतौर पुरस्कार 5100 रुपए प्रदान किए जाएंगे। 

 शनिवार शाम 3.30 बजे सूचना केंद्र में होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ होंगे। साहित्यकार सावित्री चौधरी की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में साहित्य अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित कोटा के साहित्यकार अंबिका दत्त चतुर्वेदी बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement