Advertisement

Advertisement

31 के बाद नहीं चलेंगे छह बैंकों के चेक

Demo Photo

व्यापार। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बार ‎फिर कहा है कि 31 मार्च तक एसोसिएट बैंकों के सभी ग्राहकों को चाहिए कि वह नई चेक बुक हासिल कर लें। दरअसल पिछले साल पांच एसोसिएट बैंकों का एसबीआई में विलय किया गया है।

 अप्रैल, 2017 में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एसबीएच), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (एसबीपी), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी) ) और भारतीय महिला बैंक का एसबीआई में विलय कर दिया गया है। बैंक अपने नए ग्राहकों की सहूलियत के लिए इस काम की तारीख पहले भी तीन बार बढ़ा चुका है। अब अगर आप 31 मार्च के बाद भी नई चे‍क बुक नहीं लेते हैं, तो आपके लिए वित्तीय लेन-देन करना मुश्क‍िल हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement