Advertisement

Advertisement

चूरू:-अखिल राजस्थान निःशक्त कार्मिक संगठन की बैठक सम्पन


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। अखिल राजस्थान निःशक्त कार्मिक संगठन की बैठक रेलवे स्टेशन पार्किग स्थल पर की गई जिसमें दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।

 बैठक में पेन्शन बढोतरी, ऋण सरलीकरण, रेम्प निर्माण, बैकलॉग भती, रेलवे गु्रप डी भर्ती, हाई कोर्ट चपरासी भर्ती के आवेदन भरवाये गये तथा आगे आने वाली शिक्षक भर्ती सैकिंड व थर्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती, व्याख्याता भर्ती हेतू कोचिंग करवाने पर चर्चा के साथ ही पैन्शन के चार, ऋण दो, पालनहार योजना के दो, आस्था कार्ड का एक फार्म भरवाये गये।

 बैठक में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनोज पूनिया ने कहा कि दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिघ्र ही उपखण्ड अधिकारी को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। बैठक में इमरान छींपा, दारासिंह, जगदीश, संजय प्रजापत, विनोद जागिड़, इरफान, राजपाल सिंह, गजराज सिंह राठोड़, जगवीर, सज्जन पूनिया, जयसिंह, महिपाल, गोपीचन्द, मोमनसिंह व कृष्णकुमार आदि ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement