Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:-भद्रकाली मेला स्थल पर साफ सफाई व पानी की सुचारू व्यवस्था बनायें: प्रकाश चौधरी


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़।  मां भद्रकाली मेला संचालन एवं व्यवस्था संबंधी समीक्षात्मक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रकाश चौधरी ने देवस्थान विभाग को सफाई व्यवस्था सुचारू बनाने हेतु 20 सफाई कर्मचारी रोजाना लगाने व जलदाय विभाग को हेडपंप ठीक करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में हनुमानगढ़ सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, सचिव सुनील दूरिया, व सह-सचिव इंद्रकुमार निनानियां ने श्रीगंगानगर से मोबाइल शौचालय मंगवाने का आग्रह किया, जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने देवस्थान विभाग को श्रीगंगानगर से मोबाइल शौचालय मंगवाने के निर्देश दिए। 

बैठक के पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रकाश चौधरी, उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, देवस्थान विभाग के अधिकारी, हनुमानगढ़ सेवा समिति के पदाधिकारी भद्रकाली मेला स्थान का मौका मुआयना करने गए तो वहां फैली गंदगी देखकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने देवस्थान विभाग को सख्त निर्देश देते हुए दो दिवस में पूरा मेला स्थल साफ सुथरा करवाने को कहा। इस अवसर पर नगर परिषद के एईएन राजेंद्र स्वामी व जलदाय विभाग की जेईएनचयन भी उपस्थित थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement