Advertisement

Advertisement

चूरू:-मैथ ओलम्पियाड में छः स्वर्ण पदक मिले


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। आशा देवी इंटरनेशनल स्कूल में साईंस ऑलम्पियाड फाउण्डेशन 2017 की ओर से आयोजित इन्टरनेशनल मैथ ऑलम्पियाड प्रतियोगिता में विद्यालय के छः प्रतिभावान विद्यार्थीयों प्रिसं कक्षा आठवीं, सक्षम कक्षा पाचंवी, प्रियान्शु कक्षा छठी, अकिंत जागिंड़ कक्षा आठवीं, पूजा कक्षा आठवीं और प्रशान्त पूनियां कक्षा नौवीं ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

 इसके अतिरिक्त विद्यालय के चार विद्यार्थीयों पारस कक्षा सातवीं, कोमल कक्षा आठवीं, प्रिति कक्षा आठवीं और रेखा कक्षा आठवीं ने रजत पदक प्राप्त किया एंव तीन विद्यार्थीयों ध्रुव शर्मा कक्षा सातवीं, पीयूश कक्षा आठवीं, हितेश कक्षा आठवीं ने कास्य पदक प्राप्त किया। संस्था निदेशक कौशल कुमार एंव नाइजीरियन अध्यापक डेसमूड. औ. ओकोचा ने सभी छात्र-छात्राओ को साईंस ऑलम्पियाड फाउण्डेशन नई दिल्ली की ओर से प्रशस्ति पत्र एंव पदक चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

स्कूल निदेशिका आशा देवी पूनियां एंव प्राचार्या अनिता सिहाग ने सभी छात्र-छात्राओं एंव समस्त गणित विषय अध्यापकों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। इस अवसर पर गणित विषय अध्यापक धर्मेन्द्र शर्मा, निशा गोयल, नारायण सिंह, अवनिश सागर, कार्यालयाध्यक्ष विनोद कुमार माहिच एंव समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement