Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:-जल संसाधन मंत्री ने किया सोलह कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य व् खुन्जा स्थित डब्बरवाला स्कूल में चार कक्षा कक्षों का लोकार्पण


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़।  जंक्शन स्थित राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में  एमएसडीपी योजना के अंतर्गत लगभग एक करोड़ तियालीस लाख रुपए की लागत से  रमसा द्वारा बनाये जाने वाले सोलह कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य व्  खुन्जा स्थित डब्बरवाला स्कूल में सेंतीस लाख रुपए की लागत से बने चार कक्षा कक्षों का लोकार्पण और  सत्ताईस लाख रुपए की लागत से बनने वाले तीन कक्षा कक्षों का शिलान्यास जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने शनिवार को किया। किया। 

इस दौरान उन्होंने एमएसडीपी योजना के अधिकारियो को क्वालिटी मेंटेन रखने के निर्देश भी दिए। कार्यकर्म में भाजपा जिला अध्यक्ष बलबीर बिश्नोई,सभापति राजकुमार हिसारिया ,अरुण खिलेरी  ,जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह प्राचार्य कुलवंत सिंह ,प्रधानाध्यापिका अनीता गुप्ता ,पार्षद नरेंद्र वधवा ,दुलीचंद नायक,सुरेश धमीजा ,गुरदीप सिंह बराड़ ,महेश शर्मा,मनोहरलाल ,जसपाल सिंह ,राजेंद्र चौधरी ,सुरेश महायच ,रमसा के रणवीर शर्मा ,एमएसडीपी के सहायक अभियंता गुरपाल सिंह ,मनीष सिंगला ,पार्षद रणजीत सिंह ,लियाकत अली ,देवेंद्र पुनिया आदि मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement