Advertisement

Advertisement

केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु आवेदन आमंत्रित


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। आबू पर्वत (सिरोही) में आयोजित होने वाले 60 वें केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए  जिले के  विभिन्न खेलों से जुडे़ खिलाडी अभ्यर्थियों से 9 अप्रेल तक आवेदन  आमंत्रित किए है। 

जिलाखेल अधिकारी उम्मेद सिंह यादव ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रिडा परिषद द्वारा 19 मई से 8 जून तक माउण्ट आबु पर्वत (सिरोही) तथा 23 मई से 12 जून तक जयपुर में 60 वॉं केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि माउण्ट आबु में हैण्डबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथेलेटिक्स (बालक, बालिकाओं) व क्रिकेट में बालक वर्ग का शिविर लगाया जाएगा।
इसी प्रकार जयपुर में आयोजित होने वाले शिविर मे तीरन्दाजी, खो-खो, जिमनास्टिक, जूडो, हॉकी, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, बेडमिंटन, तैराकी, बास्केटबॉल, शूटिंग, घुड़सवारी में बालक-बालिकाएं एवं कुश्ती, भारोत्तोलन में बालक वर्ग भाग लेंगे। 
उन्होने बताया कि इन शिविरों में भाग लेने वाले खिलाडि़यों की आयु 31 जून 2018 तक 14 वर्ष से कम व 17 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र कार्यालय समय में जिला खेल अधिकारी कार्यालय, राजीव गांधी स्टेडियम से प्राप्त कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement