Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:-केंद्रीय श्रम संगठनों ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। केंद्रीय श्रम संगठनों द्वारा राष्टीय स्तर पर लिए गए निर्णयों को लागु करने , विधुत विभाग में आईटीआई होल्डर्स की स्थायी भर्ती करने , ठेका प्रथा पर काम कर रहे कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए प्रति माह देने सहित विभिन मांगो को लेकर राष्टीय मजदुर कांग्रेस व् यूथ इंटक के सदस्यों ने गुरुवार जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

 ज्ञापन में बताया गया है कि राष्टीय व् प्रदेश इंटक के निर्देशानुसार श्रमिकों कान्यूनतम वेतन 18 हजार व् पेंशन 3 हजार रुपए प्रति माह करने, मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण करते हुए नए रोजगार सृजन करने , बेरोजगारी दूर करने,मुलभुत श्रम कानूनों को सख्ती से लागु करने ,केंद्रीय तथा राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र के उधमों में निजीकरण को समाप्त करते हुए योजनाकर्मियो ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ,सहायिकाओं ,साथिनों ,आशा सहयोगिनो,मिड डे मील वर्करों को राज्यकर्मी घोषित करने ,प्रदेश में विभागों के निजीकरण की कार्यवाही को अविलम्ब बंद करने आदि मागो को लेकर  पिछले काफी समय से संगठन द्वारा ज्ञापन ,धरना प्रदर्शन व् आंदोलन करते हुए राज्य  व् केंद्र सरकार का ध्यान उक्त मांगो की और दिलाने का प्रयास कई बार किया गया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई।

 मजदूरों की उक्त जायज मागो पर सरकार की अनदेखी की चलते विभिन मजदुर व् कर्मचारी संगठन के सदसयो में सरकार के खिलाफ रोष है। ज्ञापन में सरकार से केंद्रीय श्रमिक संगठनों से विचार विमर्श करतये हुए जल्द ही समस्याओ के समाधान की मांग की गयी है समाधान न होने पर सभी संगठनों को साथ लेकर केंद्र व् राज्य सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी गयी है। इस दौरान सदंगठन के जिला अध्यक्ष उदयपाल सारस्वत ,यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष किशन सिंह राजावत ,महिला प्रकोष्ट की जिला अध्यक्ष मदीना छिम्पा ,दीपक कुकक्ड़ ,दुलीचंद चावरिया,एडवोकेट अशोक कुमार छोडा ,शंकर लाल जोइया ,बनवारी लाल ,रमेश  आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement