Advertisement

Advertisement

महावीर की जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा,होगा रक्तदान शिविर


तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज कल से 
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। तीर्थंकर भगवान महावीर का 2617 वीं जयन्ती समारोह के अवसर  पर त्रिदिवसीय  कार्यक्रम आयोजित होंगे। जैन महासभा बीकानेर के अध्यक्ष जैन  जयचन्दलाल डागा ने बताया  कि प्रथम चरण में विद्वजनों की संगोष्ठी महावीर  मेरी दृष्टि में, आशीर्वाद भवन में 27 मार्च को  सायं 07:30 बजे आयोजित  होगी। इस संगोष्ठी में जैन जैनेत्तर सभी विद्वजन उपस्थित होंगे।  मुख्य वक्ता के  रूप में डॉ. उमाकान्त गुप्त, डॉ. शिव कुमार भनोत, डॉ.रेणुका व्यास के वक्तव्य   होंगे। द्वितीय चरण में जयन्ती की पूर्व संध्या पर 28 मार्च को सायं 08.00 बजे  से 08:30 बजे  तक जैन पब्लिक स्कूल परिसर में सामूहिक महावीर प्रार्थना का  आयोजन किया जायेगा। इस  प्रार्थना सभा में बीकानेर क्षेत्र के ख्यातनाम गायकों  के साथ भगवान महावीर की  अभिवन्दनसामूहिक रूप से की जाएगी। 

निकलेगी शोभायात्रा
महासभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कोचर ने बताया कि महावीर जयन्ती के अवसर  पर 29 मार्च  को प्रात: 07:30 बजे बैण्ड बाजों सहित दो शोभायात्राऐं बीकानेर  व गंगाशहर भीनासर से  अलग अलग रवाना होकर गौड़ी पाश्र्वनाथ पंहुचेगी। 

बीकानेर से दिगम्बर नसियां जी, जेल रोड़ से रवाना होकर कोचरों का चौक,  डागा सेठिया,  पारख, रांगड़ी चौक, चिन्तामणि मन्दिर भुजिया बाजार, आदिष्वर  मन्दिर, नाहटा मौहल्ला,  गोलछा, रामपुरिया, आसानियों का चौक, मावा पट्टी,  बैदों का महावीर मन्दिर, सुराणा चौक,  बड़ा बाजार, बैदों का चौक होते हुए  गौड़ी पाश्र्वनाथ जैन मन्दिर पंहुचेगी व गंगाशहर भीनासर  से रवाना होने वाली  शोभायात्रा जैन जवाहर विद्यापीठ से प्रारम्भ होकर इन्दिरा चौक, गांधी  चौक,  महाप्रज्ञ चौक, सुराना मौहल्ला, महावीर चौक, तेरापंथ भवन, पाश्र्वनाथ मन्दिर,  गोपेश्वर  बस्ती, लक्ष्मीनाथ मन्दिर, बड़ा बाजार चौराहा, गोगागेट, होते हुए गौड़ी  पाश्र्वनाथ जैन मन्दिर पहुंचेगी। शोभायात्रा में भगवान महावीर के जीवन प्रसंगों व अवदानों से  सम्बन्धित आकर्षक  सचेतन झांकिया भी सम्मिलित होगी। इन झांकियों हेतु  2100/ प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी  इसके साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय  श्रेष्ठ तीन झांकियों को क्रमश: 11000, 7000, 5000  रूपयों का अलग से पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। 

मुख्य समारोह 29 को 
  पूर्व महामंत्री जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि गौड़ी पाश्र्वनाथ जैन मन्दिर  में  प्रात: 09:30  बजे मुख्य समारोह आयोजित होगा। छाजेड़ ने बताया कि  समारोह में जैन साधु-साध्वियों का  सान्निध्य प्राप्त होगा। जैन धर्म के दिगम्बर  श्वेताम्बर सभी घटकों के श्रावक श्राविकाओं के  अलावा भी जैनेत्तर व गणमान्य  व्यक्ति समारोह में भाग लेंगे। मुख्य समारोह में महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय  की पूर्व कुलपति डॉ. चन्द्रकला पाडिया मुख्य अतिथि होंगी। शोभा यात्रा में   युवक व पुरुष सफेद ड्रेस में एवं महिलाएं केसरिया रंग की साड़ी में शामिल  होंगे।

रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
 जैन यूथ क्लब के शान्ति विजय सिपानी व पारस डागा ने बताया कि महावीर  जयन्ती के  अवसर पर रेल दादाबाड़ी गंगाशहर में दिनांक 27 मार्च को विशाल  रक्तदान शिविर, 28 मार्च को सामूहिक नवकार मंत्र जप व 29 मार्च को  सामूहिक एकासन तप का आयोजन तेरापंथ  भवन, गंगाशहर में किया जायेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement