Advertisement

Advertisement

चूरू:-विद्यालय के तहत प्रधानाचार्य ममता वर्मा को किया सम्मान पत्र भेंट


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव, सादुलपुर (ओमप्रकाश)। सिद्धमुख कस्बे की चनाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को भारत सरकार के स्वच्छ विद्यालय राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जयपुर शिक्षा संकूल के राजीव गांधी कान्फ्रेस हॉल में आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष शिक्षा मंत्री वासूदेव देवनानी ने विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता वर्मा को उक्त सम्मान भेंट किया। 

कार्यक्रम प्रभारी गिरीश भारद्वाज ने बताया कि 13 हजार विद्यालयो के आवेदनों में से उच्च अंक व रैंक प्राप्त विद्यालयों को चयन कर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने की अनुसंशा की गई थी। इस अवसर पर शासन सचिव नरेश गंगवार, आयुक्त जोगाराम, युनिसेफ के राज्य प्रमुख आदि ने चयनित प्रधानाचार्यो को बधाई देते हुए स्वच्छता कार्यक्रम को सूचारू रूप से चालू रखने पर बल दिया। 

समारोह में विद्यालय के भामाशाह मालचन्द चनाणी, सरपंच पुष्पा इन्दोरिया, गोवर्धन इन्दोरिया, हनुमान इन्दोरिया, संजय महला, सांवरमल छीम्पा, रामकुमार सिहाग, भागीरथ आदि ने प्रधानाचार्य वर्मा के कार्यो की सहारना करते हुए विद्यालय के चहुॅमुखी विकास को सूचारू रखने का आव्हान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement