Advertisement

Advertisement

परमाणु अप्रसार को लेकर गंभीर है भारत : रक्षामंत्री


नेशनल/वर्ल्ड। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान की ओर अप्रत्यक्ष संकेत करते हुए कहा कि अपने कुछ पड़ोसियों के उलट भारत परमाणु अप्रसार को बेहद गंभीरता से लेता है। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा भारत डर्टी बमों (रेडियो सक्रिय सामग्री से लैस विस्फोटक) में विश्वास नहीं करता। 

उन्होंने यहां एक पुस्तक विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए कहा भारत परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं करने के बावजूद भी परमाणु अप्रसार नियमों का पालन कर रहा है। रक्षामंत्री ने कहा हम अप्रसार को लेकर प्रतिबद्धता के तौर पर परमाणु संधियों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। गैरकानूनी प्रसार का समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा अपने कुछ पड़ोसियों के विपरीत भारत डर्टी बमों में विश्वास नहीं करता और परमाणु अप्रसार को बेहद गंभीरता से लेता है। सीतारमण ने कहा पाकिस्तान की ओर से सीमा पार घुसपैठ की कोशिशें कम नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि हम सतर्क हैं, हम घुसपैठ नहीं होने देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement