Advertisement

Advertisement

जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने किए पट्टे वितरित


नगर परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 75 पट्टे किए वितरित
हनुमानगढ़। जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने शनिवार को नगर परिषद सभागार में 75 पट्टों का वितरण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री ने कहा कि पट्टे लोगों को लगातार मिलते रहें। नगर परिषद के लेखाधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि जल संसाधन मंत्री ने कुल 75 पट्टों का वितरण किया जिनमें से 32 पट्टे कृषि भूमि के, 22 पट्टे कच्ची बस्ती के, 5 पट्टे नीलामी के, 15 पट्टे स्टेट ग्रांट के और 1 पट्टा अंतिम क्रेता का शामिल था। इस अवसर पर नगर परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन जुगल किशोर ने किया। 

                             
 कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप के अलावा जिला प्रमुख कृष्ण चौटिया, नगर परिषद सभापति  राजकुमार हिसारिया, उपसभापति नगीना बाई, नगर परिषद के कार्यवाहक कमीश्नर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद लेखाधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता, एईएन  राजेन्द्र स्वामी, जसप्रीत सिंह जेपी, जुगल किशोर समेत नगर परिषद का स्टॉफ और बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement