Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:- सलेमगढ़ मसानी विद्यालय में पौधारोपण किया


टिब्बी। पर्यावरण को संतुलित करने के लिए एक सार्थक प्रयास के तहत पंचायत समिति सदस्य कृष्ण कुमार ने अपनी माता जी स्व. निम्मा देवी धर्मपत्नी शीशपाल भाटी के पानी ढाल के दिन एक नवाचार करते आए हुए रिश्तेदारो व परिवारजनो सहित वृक्षारोपण किया। भाजपा महिलामोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाब सींवर ने भी वृक्षारोपण कर यह संदेश दिया कि अगर आप पौधे को सुरक्षित रखेंगे तो आने वाले समय में जब यह पौधा बड़ा होगा तो आप लोगों को स्वच्छ हवा और छाया प्रदान करेगा। 

इसे अपना जीवन का हिस्सा मानकर पौधा का देखभाल करना चाहिए। अगर प्रत्येक व्यक्ति इसी सोच के तहत अपने-अपने घर, प्रतिष्ठान, स्कूल, कालेज एवं आवासीय क्षेत्र में वृक्षारोपण करने का बीड़ा उठाए तो प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा। प्राकृतिक संतुलन बिगड़ता है, तो प्राकृति आपदा का कहर आम लोगों को झेलना पड़ता है। ऐसी नौबत न आए। इसके लिए अभी से सभी लोगों को सतर्क रहना चाहिए। जहां भी जगह मिले वैसे स्थल पर वृक्षारोपण करना चाहिए। ताकि पर्यावरण संतुलित रह सके। 

वृक्षारोपण में प्रधानाचार्य शिवकुमार, कालूराम, मिट्ठूराम गोदारा, गणेशाराम, अजय कुमार ,मांगीलाल, माडूराम, देवीलाल ,राजकुमार , जोतराम ओम प्रकाश ,राजेंद्र व विद्यालय परिवार सहित ग्रामीण  उपस्थित रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement