Advertisement

Advertisement

SDM हनुमानगढ़ ने बिना अनुमति के अनुपस्थित चल रहे प्रशिक्षु पटवारियों को जारी किए नोटिस


प्रशिक्षु पटवारी काम पर लौटें, अन्यथा राजस्व मंडल को सेवाएं समाप्ति के लिए लिखा जाएगा

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ एसडीएम सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बिना अनुमति के स्वेच्छा से अनुपस्थित प्रशिक्षु पटवारियों को काम पर लौटने को लेकर नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि वे काम पर लौटें अन्यथा आपके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए सेवाएं समाप्ति हेतु राजस्व मंडल, अजमेर को लिखा जाएगा।

 एसडीएम हनुमानगढ़ सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि हनुमानगढ़ तहसील में बिना किसी सूचना एवं स्वीकृति के दिनांक 22 जून 2018 से 11 प्रशिक्षु पटवारी स्वेच्छा से कार्य से अनुपस्थित चल रहे हैं। जिनमें रोड़ांवाली में पदस्थापित पटवारी श्रीमती ज्योति, नवां में श्री वासुदेव, पक्कासारणा में रविदास, 19 एसटीजी में अमरीश जाखड़, फतेहगढ़ में सुनीता कुमारी, नौरंगदेसर से रानी भादू, रणजीतपुरा से नरेन्द्र सहारण, लखूवाली से सुखवीर सिंह, भोमपुरा से नरेन्द्र कुमार राव, हरीपुरा से सरोजबाला, अराइयांवाली से विश्रुत बंसल शामिल हैं।


 इन सभी प्रशिक्षु पटवारियों को नोटिस जारी किया गया है कि वे काम पर लौटें अन्यथा उनके खिलाफ सेवाएं समाप्ति को लेकर राजस्व मंडल अजमेर को लिखा जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement