Advertisement

Advertisement

आज इन गांवों में बटेंगे मोबाईल


श्रीगंगानगर। जिला मुख्यलाय सहित 17 सितम्बर 2018 सोमवार को 35 विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी स्थानों पर भामाशाह डिजिटल परिवार योजनाओं के शिविरो का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के तहत गंगानगर की ग्राम पंचायत मोहनपुरा, ततारसर और जोधेवाला तथा अनूपगढ की 90 जीबी, 30 एपीडी और 78 जीबी तथा सूरतगढ की सरदारगढ, देईदासपुरा और गुरूसरमोडिया तथा सादुलशहर की किल्लावाली, डुगंरसिहंपुरा और लालगढ तथा रायसिंहनगर की श्यामगढ, 11 टीके और मुकलावा तथा पदमपुर की 23 बीबी, 69 एलएनपी और रत्तेवाला तथा विजयनगर की 19 जीबी, 48 जीबी और जैतसर तथा श्रीकरणपुर की अरायण, 56 एफ और मुकन तथा घडसाना की 24 एएससी, 12 केएनडी और 17 केएनडी ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारो को प्रति परिवार एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि 500-500 रूपये की दो किश्तो में स्मार्टफोन खरीदने व कनेक्टिविटी लेने के लिए सीधे परिवार के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी, जिससे गांवो मे लगने वाले इन शिविरों में पात्र लाभार्थी उचित मूल्य पर स्मार्टफोन व कनेक्टिविटी ले सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement