Advertisement

Advertisement

उपखण्ड अधिकारी ने किया नशा मुक्ति शिविर का अवलोकन


संगरिया।(चिमन गर्ग) उपखण्ड अधिकारी कपिल यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को कई कारणों से मादक पदार्थों की लत लगती है | कई युवा तनाव के समय में इनका सेवन करना शुरू करते हैं तो कुछ दोस्तों की देखा-देखी शुरू करते हैं | कुछ लोग दवाई के रूप में तो कुछ लोग नींद आने के लिए इनका प्रयोग शुरू करते हैं | कुछ नशे के शौक के कारण करते हैं तो कुछ बस फैशन के लिए करते हैं | महँगा नशा अपनी संपन्नता दिखाने का जरिया बन गया है | इसके कारण हमारे समाज को अपरिमित नुकसान हुआ है । इसलिए नशों से दूर रहे व दूसरों को भी इस बुराई से दूर रहने हेतु प्रेरित करे । उन्होंने ये बात समाज सुधार मंच द्वारा शिक्षा सन्त स्वामी केशवानंद जी की पुण्यतिथि पर लगाये गये 11 दिवसीय नशा मुक्ति शिविर व मंच द्वारा संचालित वर्ध्द आश्रम के अवलोकन के दौरान कही । उन्होंने नशा त्यागने आये मरीजों से बातचीत के दौरान कहा कि युवा वर्ग ही देश का निर्माण करता है | हमें हर हाल में इसे बचाना है | नशामुक्त समाज हमारी जिम्मेदारी है | 

हमें इसके लिए समाज में जागृति लानी होगी तभी स्वस्थ और समृद्ध भारत का सपना साकार होगा | इस अवसर पर पधारे पूर्व बार संघ अध्यक्ष इन्द्रपाल बेनीवाल व शहीद भगत सिंह क्लब अध्यक्ष धारा सिंह गिल ने भी मरीजो को नशा छोड़कर स्वस्थ व सुखमय जीवन जीने की बात कही । अतिथयों द्वारा वर्ध्दाश्रम में आर्थिक सहयोग करने पर समाजसेवी संजय सोमानी,सुशील कंदोई व केबल नेटवर्क के ओमप्रकाश बिशनोई को आभार पत्र देकर सम्मानित किया व मरीजो को फल वितरण किये । महासचिव श्याम मिड्ढा,अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी  व शिविर प्रभारी भूपेंद्र धारीवाल व सहप्रभारी डॉ बलविंदर सिंह सलवारा द्वारा सभी मेहमानों व अतिथीयों का शिविर व वर्ध्द आश्रम में पधारने व अवलोकन करने पर आभार प्रकट किया । 

मंच सदस्य अनिल बिश्नोई , रामलाल बिस्सू व उपाध्यक्ष मनीराम कांटिया द्वारा उपखण्ड अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । इस अवसर पर नंदपाल राजपूत, अमनदीप भम्बरा,राजेन्द्र छिम्पा,अवतार सिंह,राजकुमार वर्मा, जसकौर जस्सी आदि मंच सदस्य व वर्ध्दाश्रम के सभी बुज़ुर्ग मौजूद थे । शिविर में डॉ मांगीलाल , अनिल जोशी, जगमोहन मीणा, राकेश बिश्नोई,पवन कुमार आदि लगातार अपनी सेवाएं दे रहे है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement