Advertisement

Advertisement

JDU में शामिल हो सकते है प्रशांत किशोर !!


पटना(जी.एन.एस)  चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब राजनीति में हाथ आजमाने जा रहे हैं। वह अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल होकर करेंगे। रविवार को जदयू की होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में इस बात की औपचारिक घोषणा की जा सकती है। पिछले दिनों हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस में एक कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा था कि वह अब जनता के बीच जाकर उनके लिए काम करना चाहते हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह कहां से काम करना चाहते हैं तो उन्होंने बिहार और गुजरात का नाम लिया। प्रशांत किशोर के नीतीश कुमार के साथ काफी अच्छे संबंध हैं। इसके चलते अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह जदयू में शामिल हो सकते हैं।

इस पर जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने राजनीति में आने की इच्छा प्रकट की है और अगर वह जदयू में आना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगेे। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनावों भाजपा के लिए चुनावी रणनीतियां बनाईं थी और इन चुनावों में भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई थी। इसके बाद प्रशांत किशोर ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। 2015 के बिहार विधानसभा चुनावों में प्रशांत किशोर महागठबंधन(राजद, जदयू, कांग्रेस) के लिए प्रचार की कमान संभाली थी। इस चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement