Advertisement

Advertisement

‘न्यायाधीशों की नियुक्ति का मामला हम पर छोड़ दीजिए’ : सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली(जी.एन.एस) सुप्रीम कोर्ट ने न्यायपालिका से जुड़ी कई याचिकाओं को खारिज कर दिया है। साथ ही एक अहम टिप्पणी भी की है। कोर्ट ने कहा, न्यायाधीशों की नियुक्ति का मामला हम पर छोड़ दीजिए। सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें उन वकीलों के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग की गई थी, जिन्होंने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर दस्तखत किया था।
source Report Exclusive
जस्टिस एके सीकरी और अशोक भूषण ने जजों की नियुक्ति से जुड़ी याचिका को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की। रिट याचिकाकर्ता की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि उनके पास सही जानकारी हासिल करने का अधिकार है, क्योंकि मीडिया ने न्यायमूर्ति केएम जोसफ के प्रमोशन के दौरान लोगों को गुमराह किया कि हो सकता है उनका प्रमोशन न हो। पीठ ने कहा, यह मामला न्यायाधीशों की नियुक्ति का है। इसे हम पर छोड़ दीजिए, हम इसे देख सकते हैं। याचिका खारिज की जाती है।
source Report Exclusive

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement