Advertisement

Advertisement

आरओ गंगानगर ने देखी स्वीप गतिविधि




श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने तथा शत-प्रतिशत मतदान हो, इसके लिये स्वीप के तहत गतिविधियां संचालित की जा रही है। गंगानगर विधानसभा क्षेत्रा के रिटर्निंग अधिकारी सौरभ स्वामी ने सोमवार को भारती बीएड कॉलेज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमां का निरीक्षण किया तथा स्वयं मतदाता जागरूकता के लिये हस्ताक्षर किये। भारती बीएड कॉलेज में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई तथा हस्ताक्षर अभियान, इनके साथ जिला परिषद के लोकपाल, मदन लाल सोनी उपस्थित थे। महाविधालय की छात्राओं ने मतदान करने की शपथ ली।
स्वीप की नोडल अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि इसी प्रकार महर्षि दयानंद बीएड कॉलेज में भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित हुई। स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आशु शर्मा ने प्रथम तथा अनमोल द्वितीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल के नंदलाल, बलदेव प्रकाश तथा बावना त्रिपाठी उपस्थित रहें। प्राचार्य डॉ. विनोद गिरधर ने युवाओं को मतदान करने व सामान्य नागरिकों को प्रेरित करने के लिये प्रोत्साहित किया। युवाओं को मतदान का महत्व व वीवीपेट की जानकारी दी गई।
मतदाता जागरूकता अभियान की श्रृंखला में रायसिंहनगर बार ऐसोशिएसन के सदस्यों को मतदान अवश्य करने को लेकर निष्पक्षता के साथ बिना प्रलोभन के मतदान करने की शपथ रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम संदीप कक्कड़ ने दिलवाई। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय के साथ आकर्षक रंगोली बनाई गई तथा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। राजकीय महाविद्यालय सादुलशहर में स्वीप गतिविधियां के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मतदाता जागरूकता के लिये पंचायत समिति अनूपगढ़ द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। इसी प्रकार अनूपगढ़ क्षेत्रा के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement