Advertisement

Advertisement

समेजा कोठी उपतहसील के 1 एलपीएम में करन्ट लगने से पंजाब के ट्युबल मिस्त्री की मौत

                         (फाईल फोटो)
                   
समेजा कोठी।समेजा पुलिस थाना के गांव 1 एलपीएम में रविवार की शाम को करन्ट लगने से दर्दनाक हादसा हो गया।हादसे में पंजाब के मानसा के झण्डुका गांव के गुरविन्द्र सिह पुत्र स्व.बदना सिह की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक मृतक ट्यूबल लगाने का मिस्त्री था और पंजाब से आकर 1 एलपीएम के कुलविन्द्र सिह पुत्र श्री जरनैल सिह के खेत में ट्यूबल बोर करने की मशीन लगा रहा था तो जैसे ही डिग्री मशीन ऊंची की उपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टज की विद्युत तार को मशीन टच हो गई जिससे मशीन मिस्त्री गुरविन्द्र सिह को करन्ट आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।जब मिस्त्री को इलाज के लिए समेजा कोठी लेकर आये तब तक सांसे शरीर छोड़ चुकी थी।प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार मृतक गुरविन्द्र सिह अपने सहयोगी के साथ व जमीन मालिक के साथ शाम करीब 3.30 बजे ट्युबल बोर करने गये वहा मशीन को मथा टेक बिना चप्पल के ही मशीन पर बैठ बोर करने की डिग्री खड़ी करने लगे तो जैसे ही डिग्री ऊपर हुई तार को छू गई और हादसा हो गया।पर बात मुख्य यह रही की विद्युत तार की तरफ ध्यान न तो मृतक का गया न ही जमीन मालिक ने ही यह सोचा की तार के नीचे डिग्री लगाने से हादसा हो जायेगा।जमीन मालिक को संवाददाता से बातचीत में बताया की हमारा दिमाग ही तार की तरफ नही गया।इस बात से तो साफ हैं की भगवान को यही मंजुर था।घटना के बाद से जमीन मालिक व साथी स्तब्ध हैं की यह क्या हो गया।सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता का कुछ समय पहले देहान्त हो गया था परिवार में बूढ़ी मॉ व बच्चें हैं।मृतक ट्युबल लगाने का माहिर मिस्त्री बताया जा रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मृतक का समेजा के राजकीय सामुदायिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपूर्द कर दिया हैं।शव को लेने के लिए परिजन समेजा अस्पताल पंहुचे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement