Advertisement

Advertisement

आईसीसी रैंकिंग : वन-डे में नंबर-1 गेंदबाज बनकर सना मीर ने रचा इतिहास


दुबई(जी.एन.एस) पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज सना मीर ने नया इतिहास रच दिया है। ‘आईसीसी’ महिला वनडे रैंकिंग में वो नबंर एक गेंदबाज बन गई हैं। वो शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाली पहली पाकिस्तानी महिला गेंदबाज बनी हैं। 32 साल की सना इस समय चल रही 2017-20 ‘आईसीसी’ महिला चैंपियनशिप में सना ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ताजा महिला रैंकिंग में ये बड़ी कामयाबी हासिल की है।
source Report Exclusive
सना ने 663 रेटिंग अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट (660) को पीछे छोड़ा। भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी 609 रेटिंग अंक लेकर पांचवें नंबर पर हैं। पाकिस्तान की टीम को मलेशिया में आईसीसी चैंपियनशिप सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन सना मीर ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उनका तीन वनडे में 3/26, 1/37, 3/53 का प्रदर्शन रहा।

सना मीर की इस खास सफलता के बाद उन्हें हर तरफ से बधाई मिल रही है। पाकिस्तान के एबटाबाद में 5 जनवरी 1986 को जन्मी सना मीर को ‘आईसीसी’ के साथ-साथ पाकिस्तान सरकार ने भी ट्वीट करके बधाई दी है।
source Report Exclusive

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement