Advertisement

Advertisement

न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले स्थानों पर स्वीप के होगें विशेष कार्यक्रम


श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान जिस विधानसभा में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के लिये स्वीप की कार्य योजना बनाई जायेगी। जहां सामान्य मतदान से 10 प्रतिशत मतदान कम हुआ था, वहां मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा।
स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने श्रीगंगानगर जिले के 6 विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी को लिखा है कि अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देशानुसार न्यूनतम मतदान वाले मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता के लिये विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवायी जानी है। इसके लिये कार्य योजना बनाई जाये। न्यूनतम मत प्रतिशत वाले क्षेत्रा में जागरूकता के प्लान 1 नवम्बर 2018 तक भिजवाना होगा। कम मतदान वाले केन्द्रों क्षेत्रा में बीएलओ, सुपरवाईजर, पटवारी तथा अन्य राज्य कर्मचारियों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना की क्रियान्विति करेगें। स्वीप कार्य योजना के प्रभारी संबंधित पीईईओ होगें। उन्होंने बताया कि सादुलशहर विधानसभा क्षेत्रा में मतदान केन्द्र संख्या 157,158,159 लालगढ छावनी में बटालियन का ट्रांस्फर हो जाने के कारण पंजीकृत मतदाता केन्द्र पर मतदान नही कर सकें। शेष चिन्हित मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत 76 से 81.39 रहा। 80 प्रतिशत से कम वाले मतदान केन्द्रों को विशेष अवलोकन श्रेणी में रखा गया है।
गंगानगर विधानसभा क्षेत्रा का मतदान का प्रतिशत 81.09 रहा था। दस प्रतिशत मतदान केन्द्रों में तीन मतदान केन्द्रों के अलावा मतदान प्रतिशत 66 से 73 प्रतिशत रहा। चार मतदान केन्द पुलिस लाइन में थे, जहां स्थानांतरण डयूटी के कारण मतदान नही हो पाया। श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्रा में सर्वाधिक मतदान रहा। सबसे कम 10 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में प्रतिशत 68 से 81.48 रहा। सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में सबसे कम 10 प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में प्रतिशत 80.06 से 81.36 रहा। रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्रा में सबसे कम 10 प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में प्रतिशत 67 से 79.2 रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement