Advertisement

Advertisement

श्रीनिवासन-अनुराग की वजह से BCCI को लगा 633 मिलियन डाॅलर का चूना!


नई दिल्ली(जी.एन.एस) इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष और कमिश्नर रह चुके ललित मोदी एन श्रीनिवास आैर अनुराग ठाकुर पर खूब बरसे हैं। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि इन की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) को करीब 46 अरब से ज्यादा(633 मिलियन डाॅलर) का नुकसान हुआ है।
Source Report Exclusive
मोदी ने अपने ब्लाॅग पर एक श्रृंखला में बीसीसीआई की आईसीसी से अधिक पैसे मांगने की मांग को बेकार बताया। अनके अनुसार बोर्ड ने चैंपियंस लीग टी -20 (सीएलटी 20) टूर्नामेंट और कोच्चि और पुणे की टीमों की डील रद्द करने से बोर्ड को बड़ा नुकसान पहुंचाया था।

मोदी ने लिखा है कि यह सारा विवाद यहां से ही शुरू हुआ। बीसीसीआई ने इसे सिर्फ नुकसान कहकर खत्म करने की कोशिश की पर इसपर कार्रवाई नहीं की। उन्होंने श्रीनिवासन पर सीधा निशाना साधते कहा कि उन्होंने सिर्फ अपने सिर झुकाए आैर घाटे को निगल गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement