Advertisement

Advertisement

समेजा कोठी में डाक सेवा नेताओं की अनदेखी का शिकार


समेजा कोठी।(सतवीर सिह)श्रीगंगानगर जिले की समेजा कोठी को उपतहसील का दर्जा तो सरकार ने दे दिया लेकिन समेजा पंचायत में वर्षो बीत जाने के बाबजूद भी डाकघर के लिए न तो कोई जगह हैं ना ही स्थाई कार्यलय जहा लोग जाकर अपने डाक पोस्ट कर सके।जनता की सुविधा के लिए न ही कही डाक संग्रह करने का बॉक्स लगा हैं।अधिकांश ग्रामीण डाक रायसिहनगर जाकर डालते हैं।डाक विभाग ने चलते फिरते डाक घर पर रजिस्टर्ड डाक की सुविधा तो शुरू कर दी लेकिन स्थाई कार्यलय ढूढने की व्यवस्था नही की।विधायक ने भी शायद ही इस समस्या की तरफ ध्यान दिया हो।यदि ऐसा होता तो डाक कर्मचारी अपने स्थाई कार्यलय में बैठकर डाक सम्बंधित कार्य करता।लेकिन पोस्ट मैन बेचारा सारे गांव में घूमकर आखिर वाटरवर्क्स के खण्डर क्वाटर का सुधार कर बैठा हैं।डाक विभाग में कर्मचारीयों का भी अभाव हैं।एक कर्मचारी ही पुरे लम्बे चौडे क्षैत्र की डाक बांटता हैं जो मुश्किल काम हैं।समेजा क्षैत्र में सरकारी कार्यलय बैंक स्कूव इत्यादि होने से डाक काफी संख्या में आती हैं लेकिन उसके बाद भी समेजा में डाकविभाग अनदेखी का शिकार हैं।विधायक आये और चले गये किसी ने डाक विभाग की अव्यवस्था में सुधार नही किया,जबकि डाक विभाग सूचना व कागजात आदान प्रदान करने का विश्वसनीय साधन है।बस जरूरत हैं डाक विभाग को स्थाई कार्यलय की ताकि जनता सुविधा का लाभ ले पाये।अबकि बार विधायक से उम्मीद हैं की समेजा में डाक ऑफिस का वादा चुनाव में जरूर करेगे ताकि जनता को सुविधा का लाभ मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement