Advertisement

Advertisement

दीपावली पर किसी विपदा की स्थिति से निपटने के लिये फायर बिग्रेड फोन नं. 101 या दूरभाष नं. 2470101 का उपयोग करें।


श्रीगंगानगर।जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट ज्ञानाराम ने दीपावली के पावन पर्व पर सुरक्षा की दृष्टि से समस्त नागरिकों से अपील की है कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पटाखों के संबंध में लगाई गई शर्तां की पालना करनी होगी। कोई भी व्यक्ति अपने घरों की छतों पर खाली बोरी, कूड़ा, गैस सेलेण्डर आदि का संग्रहण नही करें। छोटे बच्चों को अकेले में पटाखे न चलाने दिये जाये। अभिभावक बच्चों के साथ रहकर बच्चों को पटाखे चलवाये। खुले स्थान पर पटाखे चलाये जाये। पटाखे चलाते समय अपने पास पानी मिट्टी व कम्बल रखें। किसी विपदा की स्थिति से निपटने के लिये फायर बिग्रेड फोन नं. 101 या दूरभाष नं. 2470101 का उपयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement