Advertisement

Advertisement

मतदाता जागरूकता के लिये जगह-जगह रैलियां व रंगोली


श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा 7 दिसम्बर को मतदान दिवस के दिन मतदाताओं को घरों से निकालकर मतदान केन्द्र तक लाने के लिये उन्हें जाग्रत करने के लिये जागरूकता रैलियां व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर में महिला बाल विकास के सहयोग से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। श्रीगंगानगर विधानसभा के इंदिरा कॉलोनी में आम मतदाताओं को ईवीएम की जानकारी दी। शहीद भगतसिंह राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मतदाताओ को जागरूक किया। मिनी सचिवालय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महर्षि दयानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय 8के (बी) अनूपगढ़ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। विधानसभा करणपुर में भी मतदाताओं को जागरूक करन के लिये जागो यात्रा निकाली गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement