Advertisement

Advertisement

संभागीय आयुक्त ने किया सीमा चौकियो का निरीक्षण, दिए मुस्तैदी के निर्देश






श्रीगंगानगर। संभागीय आयुक्त एच.एस. मीणा ने गुरूवार को हिन्दुमलकोट अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण किया एवं बी.एस.एफ. तथा पुलिस की संयुक्त गश्त को प्रभावी बनाकर, आगामी विधानसभा आम चुनावों में बेहत्तर समन्वयक के निर्देश दिए। राजस्थान-पंजाब अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की साधुवाली चौकी, खखां-बकैनवाला, शिवपुर, कोठा, सीमा नाकों का निरीक्षण करते हएु, चौकी प्रभारियों को नाका रजिस्टर संधारित करने एवं सीसी टीवी कैमरों को दुरस्त करने के निर्देश दिए।
    संभागीय आयुक्त ने पतली चैक पोस्ट (राजस्थान) एवं राजपुरा चैक पोस्ट (पंजाब) पर चुनावी तैयारियों का जायजा लेते हुए चौकी प्रभारियों को दोनो राज्यों को जोडने वाले चोर रास्तों पर विशेष पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न उड़दस्तों को विशेष सतर्कता बरतने हेतु उपखण्ड अधिकारी सादुलशहर को निर्देशित किया। सीमावर्ती गांवों के भ्रमण के दौरान सरकारी कर्मचारियों को चुनाव को बाधित करने वाली समस्त आपराधिक घटनाओं के प्रति चौकसी बरतते हुए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।
 इस अवसर पर सादुलशहर उपखण्ड़ अधिकारी यशपाल आहूजा तथा सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक इंदीवर दुबे भी संभागीय आयुक्त के  साथ थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement