Advertisement

Advertisement

पढ़ कर, परख कर, वोट डालेंगें समझ कर




श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 में 7 दिसम्बर 2018 को विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान हेतु स्वीप के अन्तर्गत जिले में ‘‘सरगम सप्ताह’’ के पांचवे दिवस पर ‘‘पढ़ कर, परख कर, वोट डालेंगें समझ कर’’ अन्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न स्थलों पर हिन्दूस्तान स्काउट गाइड व राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड व विभिन्न संस्थाओं की ओर से वोट मैराथन (दौड) का आयोजन भव्यता के साथ किया गया।
        जिला मुख्यालय पर वोट मैराथन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय से स्काउट सीओ मोनिका यादव व जिला स्वीप प्रतिनिधि रमन कुमार असीजा उपस्थित थे। दौड को सीओ मोनिका यादव ने हरी झंडी दिखा कर प्रातः 9.30 बजे रवाना किया गया।
       हिन्दूस्तान स्काउट गाइड की ओर से वोट मैराथन दौड़ में तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार पारीक, जिला शिक्षा अधिकारी मूलचंद मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय हरचन्द राम गोस्वामी, एपीसी रमसा अनिल स्वामी, एपीसी रमसा राजेश अरोडा, निर्मल जैन, सीओ स्काउट सदीप मांझू, जिला स्वीप प्र्रतिनिधि रमन कुमार असीजा उपस्थित रहे।
तहसीलदार श्रीगंगानगर ने हरी झंडी दिखा कर मैराथन को रवाना किया। मैराथन उधम सिंह चौक, मुखर्जी नगर पार्क, भाटिया पेट्रोल पंप होते हुए सुखाडिया सर्किल मैदान मे पहुंची। मतदाताओ को अधिकाधिक 07 दिसम्बर 2018 को मतदान दिवस पर मतदान करने हेतु वोट मैराथन दौड ने संदेश दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement