Advertisement

Advertisement

दिव्यांगजनों ने दिया मतदान का संदेश


श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 में 7 दिसम्बर को अधिकाधिक मतदान हेतु स्वीप के अन्तर्गत जिले में ‘‘सरगम सप्ताह’’ के छठे दिन पर दिव्यांगजन मतदाता (ट्राई साईकल रैली) ‘‘धन से न धान से, वोट करेंगे ध्यान से’’ के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्रीगंगानगर के सोजन्य से, जिले के विभिन्न स्थानों पर ट्राई साईकल रैली निकाली गई। श्री जगदम्बा अन्ध विद्यालय, तपोवन मनोविकास विद्यालय के सहयोग से दिव्यांगजन की ट्राई साईकल रैली बडे उत्साह के साथ निकाली गई, जिसमें सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग श्रीगंगानगर श्री वी.पी चन्देल व प्रधानाचार्य जगदम्बा अन्ध विद्यालय श्रीमती ऊषा ने हरी झंडी दिखा कर रैली प्रारंभ की। ट्राई साईकलों पर सवार दिव्यांग मतदाताओं ने बढ-चढ कर भाग लिया व शहर की मुख्य सडको पर आम जन से आह्वान किया कि 07 दिसम्बर को मतदान दिवस पर अधिकाधिक मतदान करे।
          शुक्रवार को मानव श्रृंखला निर्माण हेतु शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के 300 छात्रा छात्राओं ने हिन्दूस्तान स्काउट गाईड की ओर से उत्साहपूर्वक भाग लिया व नैतिक मतदान का संकल्प लिया। 7 दिसम्बर 2018 मतदान दिवस पर अधिकाधिक संख्या में प्रदेश के नागरिकों को मतदान करने का आह्वान किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement