अलीगढ़।यूपी मे अलीगढ़ के कस्बा अतरौली में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक एसआई और कॉन्स्टेबल समेत सात लोगों की मौत हो गई।
इसमें चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिसकर्मी अतरौली के एक गांव से तीन दिन पहले अपने प्रेमी के साथ गई युवती को बरामद कर लौट रहे थे, तभी शनिवार देर रात वापस होते समय उनकी स्कॉर्पियो घना कोहरा होने की वजह से पानी के गड्ढे में गिर गई, जिसमें सात लोगों की जान चली गई।
सुबह चार बजे के करीब गांव के लोग जब खेतों की तरफ गए तो उनकी नजर गड्ढे पलटी स्कोर्पियो पर गई, इसके बाद वहां अन्य ग्रामीण पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से स्कोर्पियो में फंसे शवों को बाहर निकाला वहीं घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मरने वालों में जवां थाने के दरोगा प्रदीप शर्मा और आरक्षी देवेंद्र समेत युवती और उसके परिजन शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे