प्रशिक्षण के प्रथम कालांष्श में उद्घाटन एवं पंजीकरण का कार्य हुआ इसके बाद 10 बजे से प्रशिक्षक शिव कुमार, सहायक प्रोग्रामर द्वारा योगा एवं पोजिटिव वर्क कल्चर पर प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय कालांष्श में मोटिवेशनल स्पीकर एवं मैनेजमेंट ट्रेनर डाॅ. गौरव बिस्सा ने सुशासन विषय पर अपना उद्बोधन दिया। सत्र के अंतिम कालांश में डाॅ. नवल गुप्ता ( पीबीएम अस्पताल ) ने कोविड-19 पैनडेमिक विषय पर ष्जीवनशैली व दिनचर्या पर प्रकाश डाला
प्रशिक्षण के प्रथम कालांष्श में उद्घाटन एवं पंजीकरण का कार्य हुआ इसके बाद 10 बजे से प्रशिक्षक शिव कुमार, सहायक प्रोग्रामर द्वारा योगा एवं पोजिटिव वर्क कल्चर पर प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय कालांष्श में मोटिवेशनल स्पीकर एवं मैनेजमेंट ट्रेनर डाॅ. गौरव बिस्सा ने सुशासन विषय पर अपना उद्बोधन दिया। सत्र के अंतिम कालांश में डाॅ. नवल गुप्ता ( पीबीएम अस्पताल ) ने कोविड-19 पैनडेमिक विषय पर ष्जीवनशैली व दिनचर्या पर प्रकाश डाला
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे