Bikaner- एमसीटी कैरियर ट्रेनिंग हेतु वेबिनार का हुआ आयोजन


, बीकानेर। हरीश चंद्र  माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में सोमवार से राज्य सेवा के 19 अधिकारीयों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण आॅनलाइन वेबिनार पर प्रशिक्षण शुरू हुआ। एमसीटी कोर्स डायरेक्टर श्रीमती योगिता गोयल ने बताया कि इस प्रशिक्षण में इंदिरा गांधी नहर परियोजना, सिंचित क्षेत्र विकास, एवं जल संसाधन विभाग हनुमानगढ़ के उच्च पदस्थ अधिकारीयों  ने भाग लिया । यह वेबिनार  गूगल मीट प्लेटफाॅर्म पर आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के प्रथम कालांष्श में  उद्घाटन एवं पंजीकरण का कार्य हुआ इसके बाद 10 बजे से प्रशिक्षक शिव कुमार, सहायक प्रोग्रामर द्वारा योगा एवं पोजिटिव वर्क कल्चर पर प्रशिक्षण दिया गया।  द्वितीय कालांष्श में मोटिवेशनल स्पीकर एवं मैनेजमेंट ट्रेनर डाॅ. गौरव बिस्सा ने सुशासन विषय पर अपना उद्बोधन दिया। सत्र के अंतिम कालांश में डाॅ. नवल गुप्ता ( पीबीएम अस्पताल ) ने कोविड-19 पैनडेमिक विषय पर ष्जीवनशैली व दिनचर्या पर प्रकाश डाला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ