श्रीगंगानगर। सादुलशहर विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ शुक्रवार को सादुलशहर विधानसभा के गांव ततारसर के दौरे पर रहे। इस अवसर पर विधायक श्री जांगिड़ ने गांव में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम 31 जीजी में वाटर वर्क्स की विभिन्न यूनिट का जीर्णोद्धार करीब 252.24 लाख रुपए की लागत से का शिलान्यास पट्टीका से अनावरण कर किया।विधायक जांगिड़ ने कहा कि शुद्ध पेयजल आमजन की बुनियादी जरूरतों में से एक है, आवश्यक जरूरतों पर भी वर्षों से कोई ध्यान नहीं दिया गया। तत्पश्चात विधायक जांगिड़ द्वारा पशु चिकित्सा उपकेंद्र का लोकार्पण भी किया गया। विधायक जांगिड़ ने कहा कि इस पशु चिकित्सा उपकेंद्र में सभी प्रकार की सुविधाएं जल्द उपलब्ध करा दी जाएंगी ताकि पशुपालकों को पशुओं कि किसी भी बीमारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़े, जिससे उनके समय और धन की बचत हो। अंत में विधायक जांगिड़ ने वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत निर्मित सड़क सुदृढ़ीकरण हेतु इंटरलाॅकिंग लिंक रोड का लोकार्पण किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे