Advertisement

Advertisement

Sameja kothi:- जागरूक ग्रामीणों ने 50 वर्ष से बंद रास्ता खुलवाने हेतु पेमाईश करवाई,अब पंचायत रास्ते से हटाएगी अतिक्रमण

 

समेजा कोठी।पंचायत में जिला स्तरीय जनसुनवाई व रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने गांव की मुख्य फिरनी (आम रास्ता)कुलवाने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई थी।जिस पर पटवारियों की गठित कमेटी ने फिरनी के साथ मु.न.8,9 का सीमा ज्ञान कर निशान दे दिए।लेकिन अतिक्रमण कर्ता ने मौका निशान उखाड़ कर रास्ता तारबंदी नही हटाई।जिस पर ग्रामीणों ने तहसीलदार से दुबारा पेमाईश कर पक्की निशानी देने की मांग की जिसके पेमाईश आदेश दिनाक 24-06-2024 को हुए।आदेश के तहत गिरदावर पटवारी मौके पर गए लेकिन पेमाईश नही हो पाई।जिस पर ग्रामीणों ने एतराज जताया और बिना पक्षपात पेमाईश के लिए गिरदावर के समक्ष पेश हुए, प्रणाम स्वरूप दिनांक 02-07-2024 को सीमा ज्ञान का आदेश पुनः निकाला।आदेश के अनुसार ग्रामीणों की मौजूदगी में शुक्रवार को पटवारी गिरदावर की कमेटी ने सीमा ज्ञान किया।सीमा ज्ञान कर मौके पर लाल झंडी लगाई गई।सीमा ज्ञान के बाद पंचायत प्रशासन से ग्रामीणों ने जल्द अतिक्रमण कर्ता की बाड़बंदी हटाने की मांग की है।बाड़बंदी हटाने से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय छात्रावास को विद्यार्थी आसानी से आ जा सकेगे।लगभग 50 वर्षो से आम रास्ता खुलने से ग्रामीण खुश नजर आ रहे हैं।समेजा कोठी के जागरूक ग्रामीण पंचायत के विकास की दृष्टि से रास्ता खुलवाने के लिए तत्पर हैं। पेमाईश के मौके पर समेजा पंचायत सचिव लालचंद,राजकुमार शर्मा,पटवारी स्वदेश टाडा,गिरदावर यदुनंदन कुमार व गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement