पुलिस कर्मियों ने की मारपीट,छात्रों ने डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़।   मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी  के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर
न्याय दिलवाने की मांग  को लेकर पीड़ित  सुखराम पुत्र रामयतन निवासी वार्ड
नम्बर 2 के साथ छात्रसंघ पदाधिकारियो ने बुधवार को डीएसपी वीरेंद्र जाखड़
सौंपा।  ज्ञापन में बताया गया है कि  सुखराम बीए प्रथम वर्ष का छात्र है
जिसका परीक्षा केंद्र जंक्शन के खालसा महाविद्यालय में है। मंगलवार  को
सुखराम परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंच के बाहर पहुंचा तो पीछे
से आये दो पोलिस कर्मियों ने सुखराम के साथ बिना कारण  मारपीट व् गाली
-गलोच की। उन्होंने न तो सुखराम से कोई कागजात मांगे और न ही लाइसेंस  और
मोटर साइकिल सीज कर अपने साथ ले गए।  छात्रसंघ पदाधिकारियो ने डीएसपी
वीरेंद्र जाखड़ को ज्ञापन सौंप बिना कारन मारपीट करने वाले दोषी पुलिस
कर्मियों पर कानूनी कार्यवाही कर मोटरसाइकिल वापिस दिलवाने की मांग की
है। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश पूरी , एनएसयूआई प्रदेश सचिव
रोहित स्वामी ,मनीष सेतिया ,लवली कम्बोज ,सोनू सेतिया ,बलराम ,कृष्ण लाल
,योगेश सोनी ,प्रदीप ,करण ,गगन ,नीरज वर्मा आदि मौजूद थे।