Advertisement

Advertisement

मृत शावक की तलास मे खेतों गलियारों मे दहाड़ती घूम रही है वाघिन

रिपोर्ट आदेश शर्मा

जनपद लखीमपुर खीरी।  गत 24 फरवरी को जनपद के दक्षिण खीरी वन प्रभाग अंतर्गत महेशपुर रेंज के साहबगंज ग्राम मे जुते हुये खेत मे एक एकवर्षीय मादा बाघिन शावक का शव मिला था ग्रामवासियो ने बाघ के बच्चे का शव देखे जाने के बाद रेंज अफसर को मोवाइल पर सूचना देकर बुला लिया था
प्रत्यक्षत: देखने पर मृत शावक के गले मे दांतो के गहरे जख्म मिलने से मान लिया गया था कि इसे बडे नर बाघ ने ही मारा था मृत शावक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया था इस घटना के बाद आशंका व्यक्त की जा रही थी कि मृत शावक की मां बाघिन जब इसकी तलास करेगी तो काफी उग्र हो सकती है इसके चलते ग्रामीण भी काफी सचेत हैं दूसरे दिन रात को गांव वालो ने बाघिन की दहाड सुन कर टार्चो की रोशनी मे देखा तो बाघिन एक अन्य शावक के साथ नजर आयी तभी से उक्त मादा बाघिन काफी उग्रता के साथ लगभग दस किलोमीटर क्षेत्र मे बच्चे की तलाश करती अक्सर दिखायी देने से

दहाड़ती  घूम रही है वाघिन



ग्रामीणो ने अकेले दुकेले खेतो मे जाना बंद कर दिया है 

इस क्षेत्र मे कई बाघो की उपस्थिति वतायी जाती है 

लगभग एक माह पूर्व इसी रेंज के आंवला जंगल के किनारे खेत मे चारा लेने गये ज्ञानी गौतम की बाघ ने हत्या कर खा लिया था इस समय बाघो का मेटिंग सीजन चल रहा है और जिले मे कई स्थानो पर बाघ जंगल से बाहर गन्ने के खेतो मे आशियाना वनाये हुये हैं जिसके चलते कभी भी वाघ मानव संघर्ष की संभावना वनी हुयी है गत वर्ष से अब तक लगभग नौ दस लोग जंगल से बाहर खेतो मे आशियाना वनाकर रहने बाले बाघो का निवाला वन चुके है अब मृत शावक की तलाश कर रही बाघिन कभी भी क्षेत्र के नागरिको के लिये खतरा पैदा कर सकती है
ग्रामीणो मे बाघिन की चहलकदमी को ले कर दहशत फैली हुयी है

फरवरी को साहब गंज मे पायी गयी मृत बाघिन शावक






Advertisement

Advertisement