Advertisement

Advertisement

विभिन्न योजनाओं मे पात्र नागरिको की स्वीकृतिया जारी करें- जिला कलेक्टर

वर्तमान सरकार के जनघोषणा पत्र की पालना सुनिश्चित करें
विभिन्न योजनाओं मे पात्र नागरिको की स्वीकृतिया जारी करें
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वर्तमान सरकार द्वारा जारी किये गये जन घोषणा पत्र की पालना सुनिश्चित की जाये तथा जन घोषणा पत्र में प्रमुख बिन्दुओ के अनुसार कार्यो को सम्पादित किया जायें। 
जिला कलक्टर मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभा हाल में जिला स्तरीय अधिकारियो की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने कार्यालयों मे लम्बित पत्रावलियों का शीघ्र निष्पादन करें । हैल्पलाईन 181 तथा आफलाईन प्राप्त होने वाले प्रकरणों का निर्धारित अवधि में गुणवतापूर्वक निपटारा किया जाना आवश्यक है। 
उन्होने कहा कि विभिन्न विभागो द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभ जिन नागरिको को दिये जाने है, उनकी स्वीकृतिया भी समय पर जारी करें जिसमे पात्र नागरिको को योजना का लाभ मिल सके। विभिन्न विभागो के अधिकारियो को अपने कार्यालयों मे जनसुनवाई करनी चाहिए तथा क्षेत्र में दौरे के दौरान कार्यालय मे संधारित मूमेन्ट पंजिका में दौरे का उल्लेख अवश्य करें। कार्यालय छोडने व वापिस आने का समय व कारण पंजिका में दर्ज करना होगा। 
जिला कलक्टर ने जिले के समस्त विभागाध्यक्षो को निर्देश दिये कि अपने-अपने कार्यालयो मे अनुपयोगी व नकारा सामान को सूचीबद्ध करने के साथ-साथ नियमानुसार निलामी की कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की मन्शा के अनुरूप जनता क्लिनिक शुरू करने के लिए जगह व भवन चिन्हित करने में निर्देश दिये है। जिला चिकित्सालय सहित जिले के अन्य चिकित्सालयों मे उपलब्ध उपकरणो मे से खराब उपकरणो की सूची बनाकर उनकी मरम्मत करवाई जाए। किसी भी अधिकारी, कर्मचारी की लापरवाही सामने आने पर प्रकरण को राज्य सरकार के ध्यान मे लाया जायेगा। जिला कलक्टर ने नगरपरिषद् मे कंटेनर के ट्रक को लेकर भी नगरपरिषद् के अधिकारियों से चर्चा की। 
बैठक में एडीएम सतर्कता श्री अरविन्द जाखड, जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू , पीएमओ डा0 के एस कामरा, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थय अधिकारी डा0 गिरधारी लाल, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल श्री बलराम शर्मा सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement