Advertisement

Advertisement

विद्युत् चोरी एवं विद्युत दुरूपयोग से संबंधित प्रकरणों में शिथिलता

 विद्युत् चोरी एवं विद्युत दुरूपयोग से संबंधित प्रकरणों में शिथिलता


हनुमानगढ,। जोधपुर डिस्कॉम के एसई श्री एम.आर बिश्नोई ने बताया कि विद्युत् चोरी एवं विद्युत दुरूपयोग से संबंधित सतर्कता जांच प्रकरण (वीसीआर) के संबंध मे जोधपुर डिस्कॉम के तहत शिथिलता प्रदान की गई है।

                उन्होंने बताया कि सभी उपभोक्ता / गैर उपभोक्ता 17 दिसम्बर 2021 तक विधुत चोरी/ विधुत दुरुपयोग से संबंधित सतर्कता जाब (वीसीआर) मे लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु वैधानिक दायित्व का 10 प्रतिशत अथवा लाख रूपये, जो भी कम हो व सम्पूर्ण प्रशमन राशि (कम्पाउडिंग चार्जेस) जमा करवाकर निगम की सक्षम समझौता समिति के समक्ष अपील दायर की जा सकती है। कृषि श्रेणी उपभोक्ताओं के विद्युत चोरी / विद्युत दुरूपयोग से संबंधित वीसीआर के प्रकरण में वैधानिक दायित्व का 50 प्रतिशत राशि व सम्पूर्ण प्रशमन राशि (कम्पासडिंग चार्जेज) जमा करवाने पर प्रकरण का पूर्ण रूप से निस्तारण कर दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement