पूरबसर शिविर में 120 आवासीय पट्टे समेत सैंकड़ों लोगों को मौके पर ही किया लाभान्वित
हनुमानगढ़, । प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को रावतसर की ग्राम पंचायत पूरबसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी और एसडीएम श्रीमती शिवा चौधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा लाभार्थीयों को मौके पर आबादी भूमि के पटटे और नरेगा जॉबकार्ड वितरित किये गये। शिविर में नरेगा जॉब कार्ड 35 एवं आवासीय पटटे 120, जन्म प्रमाणपत्र 10, मृत्यु प्रमाण पत्र 05 विवाह प्रमाण पत्र 01 जारी किये गए। साथ ही एवं जल जीवन मिशन कि ग्राम कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। शिविर में नोहर विधायक श्री अमित चाचाण, विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार छाबडा, तहसीलदार श्रीमती उमा मितल एवं अन्य विभागों के अधिकारी / कर्मचारी समेत सरपंच श्रीमती जमना देवी एवं प्रतिनिधि श्री पतराम उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे