जिला कारागृह का किया औचक निरीक्षण

 जिला कारागृह का किया औचक निरीक्षण

हनुमानगढ़, । रालसा, जयपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री संजीव मागो द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती संदीप कौर द्वारा जिला कारागृह, हनुमानगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। जिला कारागृह के निरीक्षण के दौरान कारागृह का वातावरण स्वच्छ पाया गया। कारागृह में निरूद्ध बंदीगण से संवाद वार्ता की गई। जिला कारागृह में बंदीगण को जेल मेन्युअल के अनुसार मिलने वाली सुविधाओं आदि के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना जाहिर किया। बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, धारा 436ए के तहत जमानत का लाभ प्राप्त करने आदि के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान की गई। बंदीगण की बैरक का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार द्वारा बनायी एस.ओ.पी. की पालना करने तथा निरूद्ध बंदीगण को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रखने तथा कारागृह परिसर में पूर्ण स्वच्छता रखने हेतु उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया। बंदीगण की समस्याओं का भी निराकरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ