Advertisement

Advertisement

कुश्ती चौंपियन सरिता मोर को सांसद ने दी शुभकामनाएं

 कुश्ती चौंपियन सरिता मोर को सांसद ने दी शुभकामनाएं


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के रेलवे स्टेशन पर टीटीई के पद पर तैनात सरिता मोर का श्रीगंगानगर पहुंचने एवं शानदार प्रदर्शन करने पर पूर्व कन्द्रीय राज्यमंत्राी एवं सांसद श्री निहालचदं ने शुभकामनाएं दी है।  
उल्लेखनीय है कि सरिता मोर ने विश्व कुश्ती चौंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर पूरे बीकानेर रेल मंडल का ही नहीं बल्कि भारत का नाम रोशन किया है। सरिता अगले माह श्रीगंगानगर आयेगी। इस समय वह रेलवे के लिये नेशनल गेम की तैयारी में व्यस्त हैं। बीकानेर रेल मंडल की कुश्ती खिलाड़ी सरिता मोर ने ओस्लो, नॉर्वे में आयोजित सीनियर कुश्ती विश्व चौंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है।
श्रीगंगानगर में यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीआई) के रूप में तैनात हैं। सरिता मोर ने 59 किग्रा भार वर्ग में ये कांस्य पदक जीता है। सरिता मोर ने स्वीडन की सारा जोहाना लिंडइनबोर्ग को 8.2 से हरा कर ये कांस्य पदक जीता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement