कुश्ती चौंपियन सरिता मोर को सांसद ने दी शुभकामनाएं
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के रेलवे स्टेशन पर टीटीई के पद पर तैनात सरिता मोर का श्रीगंगानगर पहुंचने एवं शानदार प्रदर्शन करने पर पूर्व कन्द्रीय राज्यमंत्राी एवं सांसद श्री निहालचदं ने शुभकामनाएं दी है।
उल्लेखनीय है कि सरिता मोर ने विश्व कुश्ती चौंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर पूरे बीकानेर रेल मंडल का ही नहीं बल्कि भारत का नाम रोशन किया है। सरिता अगले माह श्रीगंगानगर आयेगी। इस समय वह रेलवे के लिये नेशनल गेम की तैयारी में व्यस्त हैं। बीकानेर रेल मंडल की कुश्ती खिलाड़ी सरिता मोर ने ओस्लो, नॉर्वे में आयोजित सीनियर कुश्ती विश्व चौंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है।
श्रीगंगानगर में यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीआई) के रूप में तैनात हैं। सरिता मोर ने 59 किग्रा भार वर्ग में ये कांस्य पदक जीता है। सरिता मोर ने स्वीडन की सारा जोहाना लिंडइनबोर्ग को 8.2 से हरा कर ये कांस्य पदक जीता हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे