सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधिपति द्वारा श्री इन्द्रमोहन सिंह जुनेजा को श्रीगंगानगर सेे बेस्ट पी.एल.वी. के अवार्ड से किया सम्मानित
श्रीगंगानगर, । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा प्रत्येक जिले से एक पी.एल.वी. को उत्कृष्ट कार्य के लिए समारोह का आयोजन 9 अक्टूबर को होटल आई.टी.सी. राजपुताना, जयपुर में किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर सेे श्री इन्द्रमोहन सिंह जुनेजा को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधिपति श्री उदय उमेश ललित (अध्यक्ष नालसा) द्वारा सर्वोत्तम पी.एल.वी. के अवार्ड से सम्मानित कर मेडल व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधिपति श्री अजय रस्तोगी, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के अध्यक्ष श्री संगीतराज लोढा सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
श्री जुनेजा वर्ष 2017 से लगातार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,श्रीगंगानगर की ओर से पी.एल.वी. के रूप में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। श्री जुनेजा द्वारा विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन कर महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकोें को उनके कानूनी अधिकारों, नालसा-रालसा योजनाओं, सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उनके बीच जाकर जानकारी देकर लाभान्वित करने में उल्लेखनीय कार्य किया है। श्री जुनेजा द्वारा पुलिस-प्रशासन के साथ नशा-मुक्ति अभियान में पिछले दो दशकों से लगातार विद्यार्थियों व आमजन को नशें के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान कर नशामुक्त समाज की रचना करने में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे