Advertisement

Advertisement

निगरानी दल एसएसटी -01 द्वारा जब्ती की बड़ी कार्यवाही की


 अनूपगढ़। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 07.04.2024 सायं 8.28 बजे को स्थेतिक निगरानी दल SST -01 द्वारा जब्ती की बड़ी कार्यवाही की गई* विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ में द्वितीय पारी दोपहर 2:00 से रात्रि 10:00 बजे में कार्यरत स्थेतिक निगरानी दल सं. 1 के प्रभारी श्री समेर सिंह द्वारा अंबेडकर सर्किल अनूपगढ़ चैकपोस्ट पर गाड़ी सं. RJ 13 CD 4861 में बैठे व्यक्ति श्री प्रगट सिंह पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह उम्र 24 वर्ष 75 GB अनूपगढ़ पुलिस थाना अनूपगढ  से तलाशी के दौरान नगदी राशि 63000/- रू. के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। ऐसे में दल प्रभारी द्वारा उक्त राशि का उपयोग चुनावी प्रचार प्रसार हेतु किया जाना समझा जाकर उसे अपनी निगरानी में मौजूद पुलिस अधिकारी श्री कांस्टेबल श्री मदनलाल, श्री बनवारी लाल श्री मेघराज श्री राजेंद्र कुमार के  द्वारा जब्त किए गये। प्रभारी अधिकारी श्री समेर सिंह द्वारा संबंधित व्यक्ति को रसीद उपलब्ध करवा दी तथा उन्हें बताया कि वे जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर में स्थापित शिकायत निस्तारण कमैटी के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के समक्ष 7 दिवस में अपील दायर करें तथा अपना पक्ष रखें। निर्धारित अवधि में अपील दायर नहीं करने पर उक्त जब्त नगद राशि रू. 63000/- निर्वाचन आयोग को जमा करवा दी जावेगी। जिला स्तरीय कमैटी द्वारा उक्त परिवाद का निस्तारण होने पर उक्त जब्त राशि संबंधित को पुनः लौटा दी जावेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement