Advertisement

Advertisement

विशेष योग्यजन और वृद्ध मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए निभाई लोकतंत्र में भागीदारी

 

विशेष योग्यजन और वृद्ध मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए निभाई लोकतंत्र में भागीदारी

-सादुलशहर में 101 वर्षीय लिछमा देवी ने होम वोटिंग से किया मतदान

श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 6 अप्रैल से प्रारम्भ हुई होम वोटिंग के दूसरे दिन रविवार को भी श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं में उत्साहपूर्वक विशेष योग्यजन और वृद्ध मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई। ऐसे मतदाताओं ने मतदान के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग का धन्यवाद भी जताया।

 गंगानगर विधानसभा के भाग संख्या 107 में 97 वर्षीय वृद्ध मतदाता श्री अजीत प्रसाद ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। परिवारजनों ने बताया कि उन्हें मतदान के लिये ले जाना बहुत कठिन था, लेकिन निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग से सराहनीय सुविधा मिली है। इसी प्रकार गंगानगर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 108 में वृद्ध मतदाता 92 वर्षीय श्रीमती पूरण देवी, भाग संख्या 109 में विशेष योग्यजन मतदाता श्रीमती रेशमा देवी, भाग संख्या 33 में 92 वर्षीय श्रीमती विमला देवी ने भी मतदान किया।

 गंगानगर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 34 में वार्ड नम्बर 20 निवासी विशेष योग्यजन मतदाता श्री राजकुमार ने भी होम वोटिंग के जरिए मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने होम वोटिंग की सुविधा देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस सुविधा से विशेष योग्यजन मतदाता घर से ही मतदान कर सकते हैं। पहले यह सुविधा नहीं होने से ऐसे मतदाताओं को लंबी लाइनों में लगना पड़ता था। होम वोटिंग की सुविधा मिलने से बहुत आसानी हुई है।

 इसी प्रकार रायसिंहनगर विधानसभा के वार्ड नम्बर 28 निवासी 91 वर्षीय श्रीमती कमला देवी और वार्ड नंबर 1 निवासी श्रीमती लीलावती देवी तथा सादुलशहर विधानसभा में करड़वाला निवासी 101 वर्षीय श्रीमती लिछमा देवी सहित होम वोटिंग की सुविधा के लिए चिन्हित मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। सभी मतदाताओं ने मतदान के पश्चात इस सुविधा का लाभ देने पर भारत निर्वाचन आयोग और मतदानकर्मियों का धन्यवाद जताया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement