जिला कलक्टर ने 29 एवं 33 जीबी में किया जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण
अनूपगढ़। जिला कलक्टर अवधेश मीणा द्वारा ग्रामीण पेयजल परियोजना योजना 29 जीबी में गुरूवार को जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया गया। मौके पर विभाग के अधिकारी, अधीक्षण अभियंता श्री देवपाल गिरि व कनिष्ठ अभियंता श्री रोहित जाखड़ उपस्थित रहे। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जल योजना पर रेपिड ग्रेविटी फिल्टर का कार्य प्रगति पर है। जिला कलक्टर द्वारा समस्त कार्यों का निरीक्षण किया गया व कार्यों को जल्दी पूर्ण करने के लिये अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये गये।
इसके पश्चात 33 जीबी से 29 जीबी तक डाली जा रही रॉवाटर पाईपलाईन के कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विभागीय मापदण्ड के अनुसार एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने 33 जीबी जल योजना का भी निरीक्षण किया। जल योजना की डिग्गियों में पेयजल भण्डारण कम था। अधीक्षण अभियंता द्वारा अवगत करवाया गया कि नहर पर लगे आउटलेट को बढ़ाया जाना प्रस्तावित है। 29जीबी की पेयजल योजना में पाई गई कमियों हेतु सबंधित अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता को फटकार लगाते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किए गए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे