Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर : यहां भवन होने पर भी सर्दी से ठिठुरती हैं पुलिस,जाने कब होगा....


समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा) श्रीगंगानगर एसपी हरिप्रसाद शर्मा के कार्यकाल में उनके कर कमलों से लगभग 17 जून 2015 को समेजा थाने के नये भवन का शिलान्यास हुआ था।नये भवन के लिए सरकार ने अढ़ाई करोड़ रूपये की लागत तय की थी।

जो आज नये भवन को बनकर तैयार हुये लगभग कुछ माह बीत चुके हैं।थाने के निर्माण कार्य में सिर्फ चारदीवारी बाकी हैं बाकी सब कार्य सम्पूर्ण हो चुका हैं।लेकिन नया भवन जो करोडो की लागत से बना हैं उदघाटन कर्ता की ओर ताक रहा हैं।

वर्तमान में पुलिस स्टाफ भवन व स्थान के अभाव में कार्य कर रहे हैं।पुलिस जवानों नें सारी गर्मी शीशम के पेड़ तले बैठकर लोगों को न्याय दिलवाने का कार्य किया हैं यही हालत सर्दी में भी रहने वाले हैं ऐसा प्रतीत हो रहा हैं।समेजा थाने के स्टाफ ने कम सुविधा में भी कभी धैर्य नही खोया रात दिन लगन से कार्य कर रहे हैं।

समेजा थानाअधिकारी की मेहनत व कार्यकुशलता तो जग जाहिर हैं।कुशल नेतृत्व में ही कुशल कार्य की कल्पना की जा सकती हैं।लेकिन अब सरकार को चाहिए की समेजा थाना भवन जो सब सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं का उदघाटन जल्द कर दे ताकि स्टाफ को बैठने की जगह मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement