गजसिहपुर (सुरेन्द्र गौड़) छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस को समर्पित खालसा चेतना मार्च 10 को निकाला जायेगा । इस महान आयोजन की तैयारी के लिए गुरुद्वारा सिह सभा प्रबंधक कमेटी जी जान से जुटी हुई है ।
गुरद्वारा सिह सभा से होगा आगाज़
छोटे साहिब जादों की याद के लिए निकाले जा रहे खालसा चेतना मार्च का आगाज़ दस दिसंबर को प्रात : साढ़े आठ बजे गुरुद्वारा सिह सभा भवन से होगा । इससे पूर्व श्री अखँड पाठ का भोग होगा इस मौके पर कीर्तनी जत्थे गुरु जस का गान करेंगे । संगत के लिए गुरु का लंगर अटूट बरतेगा ।
य़ह होगा रोड मैप
चेतना मार्च गुरुद्वारा सिह सभा से आरम्भ होगा । यहां से 39 बीबी ,14,18,19, 20, आरबी, बांबावाली ढाणी , 21, 22, 24, 25, 26, 75, 76, 77 आरबी, आरबी टेल , ख्यालीवाला ,5 एफडी , 27 एफएफ , 26 एफएफ , पीरावली , 9 एफएफबी , 2 एफएफबी , एक एफएफबी इत्यादि गांवो में खालसा मार्च का भव्य स्वागत् होगा । शाम को पुन : खालसा मार्च गजसिहपुर पहुँचेगा ।
आयोजन के लिए सेवादार जुटे
खालसा चेतना मार्च की तैयारियों को लेकर प्रबंध कमेटी के मुख्य सेवादार त्रिलोचन सिह लोहारा , सचिव गुरदयाल सिह 72 आरबी,रंजीत सिह ग्रेवाल ,मांगी जुनेजा समस्त प्रबंध कमेटी सेवादार दिन रात एक किए हुए है । मुख्य सेवादार त्रिलोचन सिह लोहारा ने बताया की इस आयोजन में पाँच प्यारो की अगुवाई में पालकी साहिब में गुरु साहब विराजमान होंगे । साथ में मोटर साइकिल सवार सेवादार व अन्य वाहनों पर सवार होकर संगत चेतना मार्च में शामिल होगी ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे